‘मनुष्यता’ कविता में कवि ने सबको एक साथ होकर चलने की प्रेरणा क्यों दी है? इससे समाज को क्या लाभ हो सकता है? स्पष्ट कीजिए।
Answers
मनुष्यता के कवि ने सब को एक साथ होकर चलने की प्रेरणा इसलिए दी है ताकि सबको एक साथ लेकर चलने में ही सबका भलाई और कल्याण है।
इस कविता का मूल उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति को आगे आने के लिए मौका देना चाहिए और उसे हर संभव मदद करनी चाहिए।
हर किसी को एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए और घृणा को हमेशा के लिए त्याग देना चाहिए। हर मनुष्य को किसी और को देखकर जलन महसूस नहीं करना चाहिए, हमको किसी और को अपने से छोटा और कम कभी नहीं आंकना चाहिए।
Answer:
कवि ने सबको एक होकर चलने की प्रेरणा इसलिए दी है क्योंकि इससे आपसी मेल-भाव बढ़ता है तथा हमारे सभी काम सफल हो जाते हैं। यदि हम सभी एक होकर चलेंगे तो जीवन मार्ग में आने वाली हर विघ्न-बाधा पर विजय पा लेंगे। जब सबके द्वारा एक साथ प्रयास किया जाता है तो वह सार्थक सिद्ध होता है। सबके हित में ही हर एक का हित निहित होता है। आपस में एक-दूसरे का सहारा बनकर आगे बढ़ने से प्रेम व सहानुभूति के संबंध बनते हैं तथा परस्पर शत्रुता एवं भिन्नता दूर होती है। इससे मनुष्यता को बल मिलता है। कवि के अनुसार यदि हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो, हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेंगे|