Hindi, asked by h471338, 7 months ago

मनष्यता कविता' में कवि ने आप ही आप चरने को पश प्रिवत्त कहा ह। आप मनष्यिवत्त ककसे मानते हैं? अपने शब्दों में ललखें​

Answers

Answered by rudhusanjay
3

मनष्यता कविता के माध्यम से कवि यह संदेश देना चाहता है कि मनुष्य मरणशील प्राणी है। उसके पास सोचने-समझने किस बुद्धि के अलावा ताकत और परोपकार जैसे मानवीय मूल्य भी है । उसने चिंतनशीलता, त्याग, उदारता, प्रेम, स्वभाव जैसे मानवोचित गुणों का संगम है।उसे इसका उसे इसका सदुपयोग करते हुए अपनी मनुष्यता बनाए रखना चाहिए और दूसरों की भलाई में लगे रहना चाहिए । मनुष्य को ऐसे कर्म करना चाहिए कि वह अपने सतकर्मों की सुमृत्यु प्राप्त करें और दूसरों के प्रेरणा स्रोत बन जाए इसके अलावा कवि ने अभिमान न करने और मिल -जुलकर रहने की भी संदेश दिया है ।

Hope it's helpful..

Similar questions