Hindi, asked by sumitdeoverma128, 3 months ago

Manav Ka Sahi visheshan Roop kya hoga​

Answers

Answered by shishir303
1

O  मानव का सही विशेषण रूप क्या होगा?

► मानव का विशेषण रूप होगा...

   मानवीय

‘मानव’ एक संज्ञा शब्द है, और इसका विशेषण ‘मानवीय’ होगा।

व्याख्या:

‘विशेषण’ की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को ‘विशेष्य’ कहते हैं।  

विशेषण चार प्रकार के होते हैं।  

1. गुणवाचक विशेषण  

2. परिमाण वाचक विशेषण  

3. संख्यावाचक विशेषण  

4. सार्वनामिक विशेषण

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अध्ययन का विशेष क्या होगा?

https://brainly.in/question/8273012

..........................................................................................................................................  

समय का विशेषण क्या होगा?

https://brainly.in/question/10038073

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions