Manmana sabd me samas vigrah kar naam likhiye
Answers
here is your answer
मनमाना = मन से माना हुआ / मन के द्वारा माना हुआ
करण तत्पुरुष समास ( से, के द्वारा )
उदाहरण : हस्तलिखित = हस्त के द्वारा लिखित
मेघाच्छन = मेघ से आच्छन
तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास में दूसरा या उत्तर पद प्रधान होता है और कारक विभक्ति चिह्नों का प्रयोग किया जाता है (कर्ता और सम्बोधन कारक की विभक्तियों को छोड़कर)
कारक विभक्ति चिह्नों के आधार पर तत्पुरुष समास के छह भेद हैं
1. कर्म ( को ) - शरणागत = शरण को आगत
2. करण ( से, के द्वारा ) - हस्तलिखित = हस्त के द्वारा लिखित
3. संप्रदान ( के लिए ) - सुख-साधन = सुख के लिए साधन
4. अपादान ( से ) , अलग होने के अर्थ में - रोगमुक्त = रोग से मुक्त
5. संबंध ( का, के, की ) - कन्यादान = कन्या का दान
6. अधिकरण ( में , पर ) - आपबीती = आप पर बीती
Related Question:
Sulochan samas ka vigrah aur samas ka name
https://brainly.in/question/8363566
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
brainly.in/question/7396263