Hindi, asked by missisipi2005, 1 year ago

mansrover subar jal , hansa keli karahi
muktapfal mukta chuge , ab udi anath na jahi

tell me the bhavarth with prasang

Answers

Answered by Ps3p
141
यह पद भक्ति रस में लिखा है यह दर्शाता है एक भक्त किस प्रकार भक्ति में लीन है और उससे परे होने की उसे कोई इच्छा नहीं मानसरोवर सुभर जल यहां पर मानसरोवर को भक्ति का स्त्रोत बताया गया है या ऐसी जगह जहां पर ईश्वर और उसका अनुदान व्याप्त है कवि का कहना है की भक्तिमय संसार में हम हंस के भाँति खेल रहे हैं मुक्ताफल अर्थात भक्ति के फलों का आनंद ले रहे हैं और अब यह पक्षी इस भक्तिमय वातावरण से दूर नहीं जाना चाहता है इसी में अपना जीवन व्यतीत करना चाहता है
Answered by garvitgupta95
146

जिस प्रकार मानसरोवर में हंस खेलते है और मोती चुनते हैं और वह उसे छोड़कर कहीं और नहीं जाना चाहते हैं उसी प्रकार मनुष्य भी संसार के माया जाल में फंस जाता और इसी संसार में रहना चाहता है

Similar questions