English, asked by harshbhatia0007, 1 year ago

write a diary entry on a day you cannot forget

Answers

Answered by sahirasangum
8
Dear diary, 10:00 pm

After many days I am meeting u. I hope you are fine.
Today was the day that I can't forget through the whole life. Because today in my school I got fight with my best friend. She started fighting first with me for the pen that my mom gave on my birthday and she had theft it bcos it was good looking pen, and I got very much angry and I was so heart that she took my pen and I didn't talk with her, for the whole day she said sorry and I, say her it's OK but u should have asked me not to theft and she felt, guilty and said I will not do this anymore.
OK good night.

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/968582#readmore
Answered by Priatouri
1

डायरी-लेखन

Explanation:

सोमवार,

31 मार्च 2019

रात्रि 9 बजे,

प्रिय डायरी,

आज मैं बहुत प्रसन्न हूँ क्योंकि आज मेरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम आया था। मैं आज के दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही थी। जब मैं विद्यालय पहुंची तो अध्यापिका जी ने सबसे पहले उन बच्चों के परिणाम उन्हें सौंपे जो कक्षा उत्तीर्ण करके दूसरी कक्षा में पहुंच गए थे। अध्यापिका जी ने मुझे मेरा परिणाम नहीं दिया तो मुझे लगा शायद मैं परीक्षा में फेल हो गई हूँ। मुझे थोड़ी निराशा हुई लेकिन जो अध्यापिका जी ने मेरा नाम लिया और मुझे बताया कि मैंने कक्षा में इस बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो मैं खुशी से झूम उठी। मैंने आज 8 सालों में प्रथम बार कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। सभी बच्चे मुझे खूब बधाइयां दे रहे थे।  

जब मैं विद्यालय से घर लौटी तो माताजी और पिताजी यह समाचार पाकर बहुत खुश हुए कि मैंने इस बार कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। यह मेरे जीवन का एक ऐसा दिन है जिसे मैं अपने जीवन में कभी भी नहीं भुला सकती।

और अधिक जानें:

डायरी  लेखन

brainly.in/question/11486084

Similar questions