Manushya ke Ghar se bahar na nikalne ke Karan prakriti mein hue parivartan ki charcha karte hue Mitra ko Patra likhiye
Answers
मनुष्य के घर से बाहर न निकलने के कारण प्रकृति में हुए परिवर्तन की चर्चा करते हुए मित्र को पत्र:
न्यू शिमला
हाउस न ॰ 420
हिमाचल प्रदेश
28/07/2020
प्रिय सहेली ज्योति,
हेल्लो ज्योति कैसी हो? आशा करती हूँ तुम भी अपने परिवार सहित घर में सुरक्षित होगी| मैं अपने परिवार के साथ घर में ठीक हूँ| ज्योति तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह एक जानलेवा रोग है । इसके चलते हुए पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। हम सभी मनुष्य अपने घरों में कैद है|
इस लॉकडाउन में तुमने एक बात महसूस कि मनुष्य के घर से बाहर न निकलने के कारण प्रकृति में हुए बहुत परिवर्तन हुए है| हमारी प्रकृति साफ-सुथरी हो गई है| हमारी प्रकृति एक शुद्ध साँस ले रही है| हमारा पर्यावरण एक दम साफ हो गया| एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी एक दम साफ दिखाई देती है| आज प्रकृति बहुत खुश है| तुम अपना अनुभव मेरे साथ साँझा करना| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी| अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी सहेली,
रितु शर्मा|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16285084
दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियो पर चर्चा क२ते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे