Hindi, asked by kashyapjayan6151, 1 year ago

मरीज से मिलने जाते समय कौन कौनसी रखनी चाहिए

Answers

Answered by Anonymous
18
Hey dear friend ,

Here is your answer - -

मरीज से मिलते जाते समय हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए - -

1 - हमे मरीज के बिस्तर से दूर रहना चाहिए ।

2 - हमे मरीज की वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

3 - हमें मरीज के रोना या दुःखी नही होना चाहिए ।

4 - हमे मरीज को भयभीत नही करना चाहिए ।

5 - हमे मरीज को धैर्य और सांत्वना प्रदर्शन करनी चाहिए कि वह जल्दी स्वस्थ हो जायेगा ।

6 - हमे मरीज के लिये कुछ न कुछ उपहार लेकर अवश्य जाना चाहिए ।

thank ;) ☺☺☺
Answered by PratikRatna
19
Hello Friend...
**************************************************
Here is your answer -
**************************************************
मरीज से मिलने से पहले यह अवश्य जान लेना चाहिए कि उसे किस प्रकार की बीमारी है।

अगर किसी मरीज को संक्रामक बीमारी है तो वैसे मरीज से मिलने पर निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए -

१. मरीज से एक सुरक्षित दुरी पर रहें।

२. मरीज के छींकने अथवा खांसते समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल से ठंक लेना चाहिए।

३. मरीज के उपयोग की गई वस्तुओं से भी दूर रहना चाहिए।

४. मरीज को सांत्वना देना बेहद आवश्यक होता है, इससे उन्हें बीमारी से लड़ने की ताकत मिलती है अतः उन्हें सांत्वना देना चाहिए।

५. मरीज को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए।

६. मरीज को समय पर दवाई तथा डाक्टर से मिलने की सलाह देनी चाहिए।

७. मरीज को खाने-पीने की चीजों के प्रति सावधान होना चाहिए।

अगर मरीज असंक्रामक रोग से पीड़ित हैं तो उपर्युक्त क्रमशः १,२ एवं ३ बातों के अलावा सभी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

************************************************
Hope it will help you...
Best of luck...

Thanks !!!
Regards - Pratik Ratna ✌️✌️✌️
Similar questions