मरजादा न लही' के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?
Answers
‘मरजादा न लही’ के माध्यम से गोपियों ने श्री कृष्ण से प्रेम की मर्यादा ना रखने का उलाहना दिया है। जब श्री कृष्ण गोकुल छोड़कर मथुरा गए थे, तो वह गोपियों को वापस आने की बात कह कर गए थे। तब से गोपियां उनके प्रेम में, उनके विरह की आग में जल रही थीं। गोपियों ने अपनी मान-मर्यादा की परवाह ना की। समाज ने उन्हें बुरा भला कहा लेकिन उन्होंने श्री कृष्ण के प्रेम की खातिर सब कुछ सहा और जब श्री कृष्ण मथुरा चले गए तो वह बहुत समय तक वापस ना आए। बाद में उद्धव के माध्यम से गोपियों को प्रेम-साधना त्याग कर योग साधना अपनाने का संदेश भिजवाया। तब गोपियों को ऐसा लगा कि श्रीकृष्ण ने प्रेम की मर्यादा को नहीं निभाया। जिस तरह गोपियों ने उनके प्रति प्रेम का प्रदर्शन किया उसी तरह श्री कृष्ण को भी प्रेम के बदले प्रेम का ही प्रतिदान देना चाहिए था। लेकिन श्री कृष्ण ने गोपियों को प्रेम की जगह योग को अपनाने का संदेश भिजवाया। इस तरह गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने प्रेम की मर्यादा ना रखी। यही बात यहाँ पर कही जा रही है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अन्य संबंधित प्रश्न...
कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?
https://brainly.in/question/15396309
गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?
https://brainly.in/question/14562218
Answer:
मरजादा न लही' के माध्यम से प्रेम की मर्यादा न रहने की बात की जा रही है। कृष्ण के मथुरा चले जाने पर गोपियाँ उनके वियोग में जल रही थीं।