mari pathshala nibhand
Answers
मेरी पाठशाला का नाम "सरस्वती विद्यालय" है। मेरी पाठशाला कोल्हापुर में स्थित है और यह पाठशाला बहुत बड़ी है। मेरी पाठशाला की इमारत तीन मंजिली है और उसमें पहली से लेकर 10वीं तक हर कक्षा के लिए 4 वर्क है। उसी के साथ एक बड़ा सभागृह है, वाचनालय है और लेबोरेटरी है उसी के साथ बच्चों को खेलने के लिए एक बड़ा सा मैदान है और पाठशाला की इस मैदान में एक छोटी सी बाग है जिसमें अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए गए है ऐसी हमारी बड़ी पाठशाला है।
हमारे पाठशाला का एक ही गणवेश है और पाठशाला के सभी विद्यार्थी वही गणवेश पहनते है। हमारे विद्यालय के सहारे शिक्षक काफी अच्छे है और वह हमें हमारे हर कार्य में मदद करते है और पाठशाला की पढ़ाई पूरी तरीके से पाठशाला में ही करवा लेते है।
पाठशाला की दूसरी मंजिल पर एक बड़ा वाचनालय है जहां पर बहुत ज्यादा शांति होती है वाचनालय में सभी प्रकार के पुस्तकें बच्चों के लिए उपलब्ध है। वाचनालय में बहुत सारी पुस्तक है जिसमें से मुझे कहानियों के पुस्तक काफी पसंद है। वाचनालय से थोडी दूर एक बड़ी लेबोरेटरी है जहां पर हमें अलग-अलग प्रयोग दिखाए जाते है मुझे यह प्रयोग सीखने में काफी अच्छा लगता है।
हर साल जब भी 10वीं का निकाल लगता है तभी हमारे पाठशाला का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है। हमारे पाठशाला के विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई में ही अच्छे नहीं है तो खेलकूद में भी वह सबसे आगे है। हमारी क्रिकेट टीम इसी साल नेशनल लेवल क्रिकेट कंपटीशन खेल कर आइ है और यह बात पर हमें बहुत ज्यादा गर्व है।
ऐसी हमारी पाठशाला है। मुझे मेरी पाठशाला का बहुत ज्यादा अभिमान है। छुट्टी होने पर भी मुझे मेरी पाठशाला में जाने का मन होता है ऐसी मेरी पाठशाला मुझे बहुत प्रिय है।
plz mark me as the BRAINLIEST and FOLLOW ME also