Hindi, asked by rahulpippal785, 1 month ago


मसीहा किसे कहते हैं-​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

one who helps poor during emergency .

Answered by marutkanaujiya44
0

मसीहा शब्द को दो अर्थों में समझने की जरुरत है पहले अर्थ के अनुसार इसका शाब्दिक अर्थ होता है वह जो उद्धार करें, जिसमें मृत व्यक्तियों को जीवित करने की और रोगियों को रोग मुक्त करने में शक्ति हो को मसीहा कहा जाता है। मसीहा शब्द उसके लिए प्रयोग किया जाता है जो अपने लोगों का सारा कष्ट दूर करने की शक्ति रखता हो। यह शब्द ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह का पर्यायवाची है। ईसा "मसीह" के नाम से ही मसीहा शब्द निकला है और धीरे-धीरे यह हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी फैल गया है। आज इस शब्द का प्रयोग हिंदी भाषी क्षेत्रों में बहुतयात तौर पर होता है। ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान राजनीति में इस शब्द का प्रयोग कटाक्ष करने के लिए भी किया जाता है।

Similar questions