Hindi, asked by rahulprajapati1739, 4 months ago

मसाकन्हा दाकउत्तर 50 स60 शब्दामालाख-
क) लता मंगेशकर ने नई पीढ़ी के संगीत को किस प्रकार संस्कारित किया है?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लता मंगेशकर ने नई पीढ़ी के संगीत को किस प्रकार संस्कारित किया है ?

✎... लता ने नई पीढ़ी के संगीत को संस्कारित किया है, क्योंकि उनके गानों की लोकप्रियता और उनके गानों के प्रसार से नई पीढ़ी में संगीत के प्रति अभिरुचि पैदा हुई है। यद्यपि लता से पहले भी कई उत्तम कोटी की गायिकायें हुईं, लेकिन लता मंगेशकर ने नई पीढ़ी को संगीत से संस्कारित किया, क्योंकि उनके गानों की मधुरता होती थी।  उनके गानों ने शास्त्रीय संगीत के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदला। उनके से मधुर गानों का इतना प्रभाव बढ़ा कि बच्चे से लेकर युवा तक उनके गाने गुनगुनाते हैं। लता के गाने फूहड़ता से दूर एक गरिमा लिये हुए होते हैं, जिसमें शास्त्रीय संगीत पुट भी होता है। उनके स्वर की मधुरता के कारण सहज रूप से नई पीढ़ी के बच्चे उनके प्रशंसक बन जाते हैं, और फूहड़ गानों को छोडकर उनके गानों सुनते गुनगुनाते हैं, इससे स्पष्ट होता है कि लता मंगेशकर के गानों ने नई पीढ़ी को संस्कारित किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लता की गायिका ने लेखक को किस प्रकार प्रभावित किया?

https://brainly.in/question/26460392  

नादमय उच्चार का क्या अर्थ है ? यह लता के गायन में किस प्रकार प्रकट हुआ है।

https://brainly.in/question/29002694  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions