मसार
प्रश्न 6. पक्षी विशेषज्ञ सालिम अली के पास कालेज की डिग्री नहीं थी पर वे कौन-से कारण थे जिन्होंने उन्हें असाधारण पक्षी
विज्ञानी बनाया? उनके गुणों और घटनाओं के आधारस्पष्ट कीजिए।
(2)
Answers
✎... सलीम अली के पास कोई कॉलेज की डिग्री नही थी, फिर भी उनके कुछ गुणों ने उनको महान पक्षी-विज्ञानी बनाया। उनकी प्रकृति एक खुले संसार की तरह थी। उन्होंने अपनी प्रकृति को किसी सीमा में कैद नहीं किया था। बिल्कुल उसी तरह जिस तरह टापू की एक सीमा होती है, जबकि सागर की कोई सीमा नहीं होती। सलीम अली ने स्वयं को एक सागर की तरह प्रस्तुत किया और वह बंधन मुक्त होकर अपनी खोज किया करते थे। उनकी खोज की कोई सीमा नहीं थी। उनके कार्य का क्षेत्र बहुत विशाल था उन्होंने अपनी प्रकृति को एक विशाल सागर के रूप में बनाया था। उनका पक्षियों का संसार अद्भुत था। वे पक्षियों के गहन प्रेमी थे और उनमें पक्षियों के प्रति कभी भी खत्म न होने वाली जिज्ञासा थी। अपने इन्हीं गुणों के कारण सलीम अली एक महान पक्षी विज्ञानी बने।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कैसे प्राणियों के लिए सलीम अली एक पहेली के समान थे।
https://brainly.in/question/22293525
लेखक ने सलीम अली की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?
https://brainly.in/question/10051976
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○