Hindi, asked by chaturvedivirat3190, 1 year ago

मशीनी कारण का बढ़ता प्रभाव

Answers

Answered by batradivjyot25
2
मशीन युग का हमारे जीवन के हर पहलु पर प्रभाव हुआ है। आजकल हम अपना कोई भी काम जल्दी से जल्दी और आसानी से कर सकते हैं। घर के सब कामों के लिए मशीनें उपलब्ध हैं। कपड़े धोने का काम जिसमें पुराने ज़माने में मेहनत और समय लगता था, आज कुछ क्षणों में करा जा सकता है। माइक्रोवेव में खाना जल्दी से जल्दी पक सकता है और गर्म रखा जा सकता है। घर की सफाई करने के लिए भी अनेक मशीनें हैं जिनके साथ सुविधापूर्वक काम कर सकते हैं।

यातायात के साधनों के कारण हम कहीं भी जल्दी पहुँच सकते हैं। आजकल हमलोग दूर रहने वाले मित्रों और संबंधियों के करीब आ गए हैं। दूरी का कोई अर्थ नहीं रह गया है। प्रति क्षण मोबाइल या इन्टरनेट के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार मशीनों के आने से हमारे जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है।

Hope it helped you out (^^)^_^(^^)
Thanks ^_^(^^)^_^(^^)(^^)
Similar questions