Hindi, asked by nehasaraf902, 1 month ago

मशीन युग में अनेक ऩररवततन आए है – आऩ अऩने कल्ऩना से एक कहानी लऱखे │

Answers

Answered by annapurnab409
3

Answer:

यह पूरी तरह सही है कि मशीनी युग में प्रतिदिन नए-नए परिवर्तन होते रहते हैं। इसी परिवर्तन का एक अनोखा उदाहरण मुझे मेरे घर के पास देखने को मिला। सामने वाले घर में शर्मा जी रहते हैं। वह एक कार खरीद कर लेकर आए जो पेट्रोल और डीजल के बिना ही स्टार्ट हो जाती है। सिर्फ एक बटन दबाने से स्टार्ट हो जाती है। और अपना न जेब पर अधिक खर्च बढ़ेगा और न ही अपने पैरों को अधिक कष्ट देने की आवश्यकता बस उसे बिजली से चार्ज करना पड़ता है। यह परिवर्तन मेरी लेकिन चमत्कार से कम नहीं है ।

Explanation:

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।।।

Similar questions