Hindi, asked by Sanchari34567, 11 months ago

मशीनी युग ने छोटे कारीगरों को किस प्रकार प्रभावित किया है ,लाख की चूड़ियां पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by anshpant343
44

Answer:

लेखक ने उन कारीगरों की तरफ़ संकेत किया है जो हाथ से बनी वस्तुओं से अपना जीवनयापन करते हैं। आज के मशीनी युग ने उन कारीगरों के हाथ काटकर मानों उनकी रोटी ही छीन ली है। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धन्धों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है, वही दूसरी ओर इन बेशकीमती कलाओं का अंत भी किया है। ऐसी अनगिनत कलाएँ हैं जो लुप्त अवस्था में हैं और इनको करने वाले कारीगर इस युग के अंधकार में खो रहे हैं। यही वो व्यथा है जो लेखक व्यक्त करना चाहता है। ऐसे कारीगर कला होने पर भी बेकार हो गए और उनकी रोज़ी रोटी भी खत्म हो गई।

Answered by kumarianshika211
0

thanku so much

Explanation:

मशीनी युग ने छोटे कारीगरों को किस प्रकार प्रभावित किया है ,लाख की चूड़ियां पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Similar questions