Hindi, asked by vishu918, 1 year ago

"मत्स्य" शब्द का तद्भव शब्द है

Answers

Answered by shilpisingh23
3

Machli means fish

Please mark me as the brainliest

Answered by bhatiamona
3

मत्स्य शब्द का तद्भव शब्द इस प्रकार होगा...

मत्स्य (तत्सम) = मछली (तद्भव)

तद्भव और तत्सम शब्द हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाले भी शब्द है, जो संस्कृत भाषा से संबंध रखते हैं।

तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत या प्राकृत भाषा से ज्यों के त्यों उठा लिए गए हैं। तत्सम का अर्थ है, यथारूप या यथावत अर्थात ज्यों का त्यों। ऐसे शब्द जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों उठा लिए गए हैं और आधुनिक हिंदी भाषा में उसी रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं वे ‘तत्सम’ शब्द कहलाते हैं।

तद्भव शब्द शब्द होते हैं जिन जो संस्कृत भाषा के मूल स्वरूप से परिवर्तित करके नए स्वरूप में हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाते हैं।

कुछ ऐसे शब्द है जो हिंदी में तत्सम एवं तद्भव दोनों में दोनों रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं वह इस प्रकार हैं...

तत्सम — तद्भव

अग्नि = आग

आश्चर्य = अचरज

कर्ण = कान

कुपुत्र = कुपूत

कुष्ठ = कोढ़

ग्रंथि = गांठ

चैत्र = चैत

Similar questions