History, asked by kalsarpejay5, 1 month ago

मतदाताओं की किस वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने पर क्या परिणाम हुए परिणाम हुए​

Answers

Answered by zikramariyam93
0

Answer:

1988 में आज ही के दिन संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी

Answered by BrainlyJossh
0

1988 में आज ही के दिन संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी.

दिसंबर महीने का 20वां दिन भी अन्य दिनों की तरह कई मायने में खास है. यूं तो इस दिन देश और दुनिया में कईं ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं, लेकिन भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह दिन बेहद खास है. क्योंकि 20 दिसंबर, 1988 में संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी.

इसके अलावा विदेश की बात करें तो साल 1924 में जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई भी इसी दिन हुई थी. वहीं, 20 दिसंबर, 1971 में जनरल याह्या खां के पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने थे.

Happy learning

Similar questions