Hindi, asked by luckexplosion728, 1 year ago

मतवाला पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?

Answers

Answered by Anonymous
34
नमस्कार,

___________________

उत्तर :

मतवाला पत्रिका के संपादक
' सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ' जी थे l

___________________

धन्यवाद !
Answered by shishir303
0

‘मतवाला’ पत्रिका सबसे पहले संपादक महादेव प्रसाद सेठ थे। उसके बाद शिवपूजन सहाय और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला उस साप्ताहिक पत्रिका के संपादक बने।

व्याख्या :

‘मतवाला’ पत्रिका कलकत्ता से निकलने वाले एक पत्रिका था, जिसके संपादक महादेव प्रसाद सेठ, शिवपूजन सहाय और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला थे।

‘मतवाला’ पत्रिक 1923 में तत्कालीन कलकत्ता (अब कोलकाता) से निकलने वाली एक हिंदी पत्रिका थी। ये पत्रिका एक साप्ताहिक पत्रिका थी, जिसका संपादन आरंभ महादेव प्रसाद सेठ ने किया था। बाद में इस पत्रिका से शिवपूजन सहाय और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला भी जुड़े। आजादी के आंदोलन की अलग जगाने में इस पत्रिका ने अपना योगदान दिया था।

Similar questions