match the column
स्तंभ 'ख' स्तंभ 'क' 1. भूमि का पारिश्रमिक 2. श्रम का पारिश्रमिक 3. पूँजी का पारिश्रमिक 4. व्यवस्थापक का पारिश्रमिक 5. साहसी का पारिश्रमिक (क) लाभ (ख) वेतन (ग) लगान (घ) मजदूरी (ङ) ब्याज।
Answers
""" ❤️ Answer ❤️ """
भूमि (Lands)-भूमि उत्पादन का एक निष्क्रिय साधन है जो उत्पादन की प्रक्रिया को आधार प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इस पर कृषि, उद्योग तथा अन्य कार्य किए जाते है जिससे उत्पादकता को बढ़ावा मिलता है।
(ii) श्रम (Labour)–श्रम उत्पादन का दूसरा महत्त्वपूर्ण साधन है। अध्ययन की दृष्टि से श्रम दो प्रकार का होता है-(i) शारीरिक श्रम (physical labour), (ii) मानसिक श्रम (Mental labour)। उत्पादन में शारीरिक तथा मानसिक दोनों श्रम का उपयोग किया जाता हैं। इसलिए श्रम को उत्पादन का सक्रिय साधन (Active Factor) कहा जाता है।
(iii) पूँजी (Capital) अर्थशास्त्र में पूँजी का मतलब मनुष्य द्वारा उत्पादित धन के उस भाग से है जिसका प्रयोग अधिक धन के उत्पादन के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, धन का वह अंश जिसका प्रयोग पुनः उत्पादन के लिए किया जाता है उसे पूँजी कहते हैं। इसके अंतर्गत
मुद्रा अथवा वस्तुओं का भंडार होता है जिसका प्रयोग उत्पादन के लिए किया जाता है।
(iv) संगठन (Organisation)-भूमि, श्रम तथा पूँजी आदि उत्पादन के साधनों को एकत्रित कर जन उत्पादन के साधन को कार्य में लाये जाने का वाला संगठन अथवा संगठनकर्ता ही होता है। कम पूँजी रहने पर उत्पादन के साधन को और ही व्यवस्थित ढंग से उपयोग करने की जरूरत पड़ती है ताकि सीमित उत्पादन के साधनों का समुचित प्रयोग कर अधिक लाभ अर्जित किया जा सके। इस प्रकार संगठन उत्पादन प्रक्रिया का एक सक्रिय साधन माना जाता है।
(v) साहस या उद्यम (Enterprises)-उत्पादन कार्य जोखिम से भरा हुआ होता है जो इस जोखिम का वहन करता है उसे ही उद्यमी या साहसी कहा जाता है। वह उत्पादन प्रक्रिया के पूर्व ही यह सोच लेता है कि हमें अंतिम ऋण तक उत्पादन को चालू रखना है। अतः उत्पादन में
जोखिम उठाने के कार्य को साहस कहते हैं तथा जो व्यक्ति इन जोखिम को उठाता है उसे साहसी या उद्यमी कहते हैं।
1. भूमि का पारिश्रमिक = (ग) लगान
2. श्रम का पारिश्रमिक = (घ) मजदूरी
3. पूँजी का पारिश्रमिक = (ङ) ब्याज।
4. व्यवस्थापक का पारिश्रमिक = (ख) वेतन
5. साहसी का पारिश्रमिक = (क) लाभ