matdan kendra par chitra varnan
Answers
Answer:
चित्र वर्णन में हमें को चित्र देखकर उसके बारे में बताना होता है।
चित्र को देखकर उसमें निहित क्रियाओं, स्थितियों और भावों का वर्णन ही चित्र-. वर्णन कहलाता है ।
इस चित्र में देख सकते यह आदर्श मतदान केंद्र है | बहार बहुत सारी भीड़ लगी हुई सभी लोग मतदान करने के लिए आए है | पुरुष और महिलाएं दोनों मतदान करने आई है | देख कर बहुत अच्छा लग रहा है की सब अपने मतदान करने का कर्तव्य अच्छे से निभा रहे है |
मतदान केंद्र पर चित्र वर्णन
Explanation:
मतदान केंद्र का चित्र
मैंने अभी हाल ही में दिल्ली नगर निगम के चुनाव में हिस्सा लिया। मतदान केंद्र पर जाते समय हमें एक पर्ची दी गई जो हमारी पहचान पत्र के समान थी। मतदान केंद्र पर कई सारे वोटिंग पोल बनाए गए थे। मतदान केंद्र में अलग-अलग कमरे में ईवीएम मशीन रखी हुई थी। मतदाता बाहर लंबी कतारों में अपने नेता को वोट देने के लिए खड़े हुए थे।
अंदर बैठे अफसर अंदर आने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र जांच कर उनके हाथ पर नीली स्याही लगाकर उन्हें ईवीएम मशीन की ओर भेज रहे थे। ईवीएम मशीन में कई सारे अलग-अलग बटन थे जो अलग-अलग पार्टियों को दर्शाते रहे थे।
हमें अपनी पसंद की पार्टी का एक बटन दबाना था। जब बटन दबा दिया जाए तो मशीन से एक तेज आवाज आती है और साथ ही एक पर्ची भी मशीन से निकलती है। जिसका अर्थ होता है कि हमने अपना वोट अपने प्रतिभागी के नाम पर डाल दिया है।
और अधिक जानें:
Chitra varnan picture and line
https://brainly.in/question/1256266