Hindi, asked by syedadeel, 9 months ago

मदन मोहन कौन से अलग से उनके बारे में क्या-क्या बातें बताएं​

Answers

Answered by vijaykrishna7319
0

Answer:

लता मंगेशकर से सन 1967 में पूछा गया था कि उस साल उनके गाये हुए 10 बेहतरीन गाने कौन से हैं. उनकी फ़ेहरिस्त में सिर्फ एक संगीत निर्देशक के दो गाने थे- ‘लग जा गले से फिर ये हसीं रात हो न हो’ और ‘बैरन नींद न आये’. बाकी अन्य संगीतकारों के एक, या वह भी नहीं. ये गाने नौशाद के नहीं, न शंकर जयकिशन के, लक्ष्मी-प्यारे के भी नहीं. ये नगमे थे मदन मोहन कोहली या सिर्फ़ मदन मोहन के.

मदन मोहन के काम का दायरा इतना बड़ा है कि उसकी पैमाइश एक लेख में नहीं हो सकती. उनका बग़दाद में 25 जून को पैदा होना, बचपन से ही प्रतिभाशाली होना, पिता राय बहादुर चुन्नीलाल का बॉम्बे टॉकीज़ का संस्थापक होना, संगीत के जुनून के चलते घर से निकाला जाना, किशोर कुमार की ही तरह संगीत की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग न लेना और जद्दन बाई जैसी गायिका का बच्चे मदन मोहन से प्रभावित होना, ये सब बातें उनके काम के आगे कम ही अहमियत रखती हैं. हम सिर्फ उनकी संगीत की विरासत की बात करेंगे.

Similar questions