Hindi, asked by susanth5656, 9 months ago

मधुर वाणी के संबंध में कबीर के विचार को साखी के आधार पर लखए I

Answers

Answered by Priatouri
6

कबीर लोगों को मीठी वाणी बोलने का संदेश देते हैं।

Explanation:

  • कबीर लोगों को मीठी वाणी बोलने का संदेश देते हैं।
  • कबीर का मानना है कि जब हम मीठी वाणी बोलते हैं तो श्रोता को अच्छा लगता है और वह हमारी बातें सही प्रकार से सुनता है।
  • हमारी वाणी मीठी होती है तो सुनने वाले हमारे विषय में अच्छी राय बनाता है|
  • इसी राय के कारण हम आत्म संतोष का अनुभव कर पाते हैं।
  • सही तरीके से बातचीत ही केवल एक ऐसा जरिया है जिसके कारण सुनने वाले और बोलने वाले दोनों को सुख की प्राप्ति होती है

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Answered by utkarsh917
5

Answer:

hope it will help you mate.

Attachments:
Similar questions