Hindi, asked by aaravmittal4500, 21 days ago

मधुर वाणी पर निबंध लिखिए

Answers

Answered by prachi4shaw
2

Answer:

प्रत्येक व्यक्ति के स्वभाव का ज्ञान उसकी वाणी से होता है। व्यक्ति यदि मधुर भाषी हो तो सभी उसके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करते हैं और यदि व्यक्ति कटु भाषी हो तो सभी उसके साथ कटुता पूर्वक व्यवहार करते हैं। कहने का अर्थ यह है कि जिस प्रकार की भाषा किसी व्यक्ति द्वारा बोली जाती है उसी प्रकार की भाषा में अन्य व्यक्ति उससे बात करते हैं।

व्यक्ति को सदा मधुर भाषी ही होना चाहिए क्योंकि इसके अनेकों लाभ हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से मधुर भाषा में बात करेगा तो फलस्वरुप अन्य व्यक्ति न केवल उस व्यक्ति से मधुर भाषा में बात करेगा अपितु उसके प्रति मान सम्मान भी रखेगा।

मधुर भाषा होने के कारण व्यक्ति समाज में आदर प्राप्त करता है। कठिन परिस्थितियों में यदि वह समाज से किसी प्रकार की सहायता मांगता है तो समाज उसकी सहायता अवश्य करता है। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की दृष्टि में मधुर भाषी व्यक्ति के लिए सम्मान की भावना होती है जिसके फलस्वरुप समाज का प्रत्येक व्यक्ति सदा उसका भला ही सोचता है।

Answered by kavitaslgkg
0

Explanation:

हमें हमेशा मीठी वाणी बोली चाहिए क्योंकि हमारी जीत में साक्षात लक्ष्मी जी वास करती हैं

कभी-कभी काली जुबान का विवाह बन जाता है लक्ष्मी

Similar questions