Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में कौन-से ऐच्छिक गुण होने चाहिए ?

Answers

Answered by Ankitkumar200314
23

1) मधुमक्खी में मधु उत्पादन क्षमता अधिक होनी चाहिए।

2) वह मधुमक्खी जो कम डंक मारे, जिससे मधु प्राप्त करना सरल हो।

3) अपने निर्धारित छत्ते में काफी समय तक रहे।

4) जिनका संकरण अच्छा हो।

5) जो तीव्रता से प्रजनन करे।

Please mark it as the brainliest!!!!!!!!

Answered by nikitasingh79
17

उत्तर:  

मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में निम्न ऐच्छिक गुण होने चाहिए :  

  • प्रकृति में सौम्यता (डंक कम मारना चाहिए)।
  • उत्तम मधु संग्रहण (शहद) क्षमता होनी चाहिए।
  • कम झुंडन के साथ बहुप्रसव रानी उत्पादन।
  • शत्रुओं से अपने आप को सुरक्षित रखने की उत्तम क्षमता होनी चाहिए।
  • छत्ते में अधिक समय तक रहे।

व्यापारिक आधार पर शहद उत्पादन के लिए मधुमक्खी की इटालियन किस्म ऐपिस मेलीफेरा को शहद उत्पादन के लिए ज्यादातर संपूर्ण देश में उपयोग किया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions