मध्यकालीन मठों का क्या कार्य था?
Answers
Answer:
The main function of mathas were to provide shelters to saints and to spread spirituality among people.
उत्तर :
मध्यकालीन मठों का कार्य :
मध्यकालीन मठों में भिक्षु रहते थे। वे धार्मिक कार्य तथा अध्ययन करने के साथ-साथ कृषि कार्य भी करते थे। उन्होंने कला को भी प्रोत्साहित किया। इस प्रकार मध्यकालीन मठ धार्मिक एवं कलात्मक गतिविधियों के केंद्र थे। ये लोगों को नैतिक शिक्षा देते थे तथा रोगियों की सेवा करते थे। मठों का जीवन पूरी तरह व्यवस्थित था। इनमें रहने वाले भिक्षुओं तथा भिक्षुणियों को कठोर अनुशासन में रहना पड़ता था। भिक्षुओं तथा भिक्षुणियों को संपत्ति रखने तथा विवाह करने की अनुमति नहीं थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
फ्रांस के सर्फ और रोम के दास के जीवन की दशा की तुलना कीजिए।
https://brainly.in/question/10106188
फ्रांस के सर्फ और रोम के दास के जीवन की दशा की तुलना कीजिए।
https://brainly.in/question/10106188