Hindi, asked by nesh8700, 1 year ago

Matter about bicycle in hindi

language

Answers

Answered by shanyashahi
0

Bicycle – साइकिल का आविष्कार यूरोप में हुआ था पुरानी साइकिल आज की साइकिल से बिल्कुल अलग थी धीरे –धीरे साइकिल में सुधार होता गया और आधुनिक युग में यह एक बड़ी ही आरामदायक और सस्ती सवारी बन चुका है इसके इलावा इसे चलाने से अच्छी –खासी कसरत भी हो जाती है। पुराने समयों में साइकिल ही एक ऐसा साधन था जिसके द्वारा लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते थे किन्तु आज के आधुनिक युग में साइकिल की जगह मोटर-कारों ने ले ली है। लोग छोटे बड़े कामों के लिए भी इनका सहारा ले रहे हैं और अपना समय बचाना चाहते हैं लेकिन इस जल्दबाजी में वह अपने शरीर का ख्याल रखना भूल जाते हैं छोटी दूरी के लिए साइकिल से बढ़िया कोई साधन नहीं है और लगे हाथ शरीर की कसरत भी हो जाती है ।

साइकिल (Bicycle) एक बड़ी ही उपयोगी सवारी है जिसे छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक बड़ी आसानी से चला सकते हैं। साइकिल को चलाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती और यह बाकी साधनों से कहीं ज्यादा सुरक्षित है। साइकिल से किसी प्रकार के बड़े हादसे की आशंका नहीं होती। साइकिल चलाने के लिए किसी भी प्रकार के इंधन की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इसको चलाने के लिए थोड़ी ताकत की आवश्यकता पड़ती है जिसे खर्च कर हम अपने शरीर को तंदरुस्त रख सकते हैं। साइकिल एक ऐसा वाहन है जिसे टेढ़े -मेढ़े रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

साइकिल (Bicycle) आज के समय में गरीब की सवारी ना होकर लोगों के लिए सेहत का खज़ाना है साइकिल एक ऐसी सवारी है जो हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में एहम योगदान अदा करता है। आज कल बहुत सारे देशों में साइकिल चलाने का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। निश्चय ही कम खर्चे की साइकिल पर्यावरण सुरक्षण का बेहतर उपाय है। साईकल चलाने से स्वस्थ सबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं।

Similar questions