me bhi corona yodha iss vishay par lagbhag 80 se 100 shabdo me anucched likhne ka prayas kijiye.
( don't spam otherwise your answer will reported )
Answers
मैं भी करोना योद्धा इस विषय पर अनुच्छेद
मैं भी कोरोना योद्धा हूँ| मैं आत्मनिर्भर बनकर इस कोरोना महामारी से लड़ रहा हूँ| मैं कोरोना के कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया | मेरे उपर पूरे घर की जिम्मेदारी है| मैंने आत्मनिर्भर बनकर कोरोना का योद्धा बना | मैंने अपने परिवार का ध्यान रख रहा हूँ| मैंने घर आ कर हिम्मत नहीं हारी | मैं कोरोना के साथ ही घर में ही अपना व्यापार शुरू किया ताकी मैं अपमे परिवार का पालन-पोषण कर सकूं |
मैं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर रहा हूँ| इस समय में जिन लोगों ने हिम्मत रखकर मुसीबतों का सामना किया वह सब लोग कोरोना योद्धा है| इस समय में बहुत से बेरोजगारी हो गई | बहुत से लोग तो हिम्मत छोड़ रहे है और गलत काम कर रहे है| हमें इस समय में आत्मनिर्भर बनकर कोरोना योद्धा बनना है | इस बीमारी से डरना नहीं है| हम सब को योद्धा कर के अपने और अपने आस-पास के लोगों की मदद करनी है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/20618935
Nibandh on aatma nirbhar bharat swatantra bharat.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/10029504
सभी मनुष्य एक समान हे- विषय पर अनुच्छेद लिखिए?
Sorry for Spamming
स्वतंत्र रहने की इच्छा केवल मनुष्य में ही नहीं पशु, पक्षियों में भी पाई जाती है। हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे देश के अनेक नेताओं ने अपना बलिदान दिया था उन्हीं के बलिदान के परिणामस्वरूप 15 अगस्त 1947 में हमें अंग्रेजी शासन से मुक्ति मिली। थी। इसी दिन से भारत एक स्वतंत्र देश गिना जाने लगा। तब से लेकर हर वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में आयोजित किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते हैं जिनमें देशभक्तों को याद किया जाता है तथा राष्ट्रीय ध्वज फ हराया जाता है। दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री प्रातः ध्वजारोहण करते हैं। राष्ट्रीय ध्वज को तोपों की सलामी दी जाती है। ध्वजारोहण के पश्चात प्रधानमंत्री देशवासियों के नाम अपना संदेश देते हैं। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है। हमारा कर्तव्य है कि उन देश भक्तों की कुरबानी को न भूलें जिन्होंने अपने मस्तक देकर हमें स्वतंत्रता का उपहार प्रदान किया। इस दिन हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा । का प्रण लेना चाहिए।