Meaning of poem tufano ki aur
Answers
Answered by
101
तूफानों की ओर कविता में कवी शिवमंगल सिंह जी जीवन में साहस और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का, जो एक तूफान के समान हैं, साहस और परिश्रम के साथ सामना करने की प्रेरणा देते हैं। वे कहते हैं कि मचलती हुई लहरों के साथ अपना स्वर मिला लो और तूफान के प्यार को समझो। तूफान की ओर अपनी नाव को मोड़ लो और अपने हाथों के बल से अपनी पतवार चलाओ। यदि सागर बलवान है तो हम भी तो थकने वालों में से नहीं हैं। हम उसका सामना करके सात समुद्र भी पार कर सकते हैं।
Answered by
17
Hope it helps
Please mark it as branliest
Attachments:
Similar questions