Hindi, asked by mahipalsinghmarkam12, 7 months ago

medical care ke kinhi chaar staaro ko samjhaiye? ​

Answers

Answered by sahibjaideep
1

Answer:

good question very good question

Answered by Anonymous
0

मेडिकल केयर का अर्थ है रोगी की सेवा, सहायता तथा उपचार करना।

मेडिकल केयर का अर्थ है रोगी की सेवा, सहायता तथा उपचार करना।मेडिकल केयर के चार स्तर निम्नलिखित है।

• नेचर केयर - नेचर केयर का अर्थ है प्राकृतिक पद्धति से रोगी का उपचार करना। इस पद्धति में रोगी को उपवास करवाकर अथवा केवल फल , सब्जियों के सेवन द्वारा उपचार किया जाता है ।

• शल्य चिकित्सा - यदि कोई गंभीर समस्या ही ती रोगी का उपचार शल्य चिकित्सा अथवा ऑपरेशन द्वारा किया जाता है।

• मनोवैज्ञानिक चिकित्सा - कई बार रोगी को कोई भी शारीरिक समस्या नहीं होती , वह किसी मनोवैज्ञानिक प्रभाव या तनाव में होता है तो उसका इलाज मनोवैज्ञानिक अथवा काउंसलिंग करके किया जाता है।

• होम्योपैथी चिकित्सा- होम्योपैथी दवाइयों द्वारा रोगी का उपचार किया जाता है।

मेडिकल केयर ( चिकित्सा कार्यकर्ता )के कार्य

•अभिकरण की नीति निर्धारण एवं कार्यक्रम नियोजन में सहभागिता प्रदान करना।

•सामुदायिक संगठन से सहभागिता करना।

•शैक्षणिक कार्यक्रम में सहभागी होना।

• समाजकार्य अनुसंधान में सहयोग देना।

Similar questions