medical care ke kinhi chaar staaro ko samjhaiye?
Answers
Answer:
good question very good question
मेडिकल केयर का अर्थ है रोगी की सेवा, सहायता तथा उपचार करना।
मेडिकल केयर का अर्थ है रोगी की सेवा, सहायता तथा उपचार करना।मेडिकल केयर के चार स्तर निम्नलिखित है।
• नेचर केयर - नेचर केयर का अर्थ है प्राकृतिक पद्धति से रोगी का उपचार करना। इस पद्धति में रोगी को उपवास करवाकर अथवा केवल फल , सब्जियों के सेवन द्वारा उपचार किया जाता है ।
• शल्य चिकित्सा - यदि कोई गंभीर समस्या ही ती रोगी का उपचार शल्य चिकित्सा अथवा ऑपरेशन द्वारा किया जाता है।
• मनोवैज्ञानिक चिकित्सा - कई बार रोगी को कोई भी शारीरिक समस्या नहीं होती , वह किसी मनोवैज्ञानिक प्रभाव या तनाव में होता है तो उसका इलाज मनोवैज्ञानिक अथवा काउंसलिंग करके किया जाता है।
• होम्योपैथी चिकित्सा- होम्योपैथी दवाइयों द्वारा रोगी का उपचार किया जाता है।
मेडिकल केयर ( चिकित्सा कार्यकर्ता )के कार्य
•अभिकरण की नीति निर्धारण एवं कार्यक्रम नियोजन में सहभागिता प्रदान करना।
•सामुदायिक संगठन से सहभागिता करना।
•शैक्षणिक कार्यक्रम में सहभागी होना।
• समाजकार्य अनुसंधान में सहयोग देना।