Medical college mein Pravesh ke liye chune Jaane per Apne Mitra ko Patra likhkar Badhai do
Answers
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । नरेश शर्मा इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताता है चाहता हूं कि तुम्हारा प्रवेश मेडिकल कॉलेज में हो गया है । इससे मैं बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हूं । मैं इसके लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां देता हूं । तुम्हारी रुचि मेडिकल में ज्यादा थी और तुम्हारा सपना डॉक्टर बनना है । इसके लिए भी तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां । तुम्हारा सपना जरूर पूरा होगा । तुम इसके लिए जो दिन रात मेहनत कर रहे हो वह जरूर रंग लाएगी । इसी तरह मेहनत करते रहो । तुम्हें सफलता जरूर मिलेगी ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत
Answer:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय राहुल,
हेलो राहुल आशा करता हूँ, तुम ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाने के लिए बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम आज अपनी मेहनत से यहाँ तक पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है | मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे और अपना ख्याल रखना ।जल्दी मिलते है |
तुम्हारा दोस्त,
राकेश शर्मा |