Hindi, asked by melu, 1 year ago

mega priya Kell niband in hindi

Answers

Answered by tejasmba
2

मेरा प्रिय खेल - बैडमिंटन

खेलकूद का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वैसे तो आजकल खेल के क्षेत्र में बहुत से खेल है। मुझे सभी खेल देखना और खेलना पसंद है, परंतु इनमें मुझे सबसे ज्यादा रुची बैडमिंटन में है। यह मेरा पसंदीदा खेल है।

यह ऐसा खेल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते है। मैं जब छोटा था तब प्लास्टिक के शटल व बैट से इस खेल को खेलता। बड़े होते-होते मैं इसकी तरफ आकर्षित होता चला गया। अपने भाई बहन और दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेलना मुझे बहुत पसंद है। 

रोज थोड़ी देर इसे खेलने से मुझे शारीरिक व्यायाम मिलता है और मैं तरोताजा महसूस करता हूँ। और जिससे मैं अपनी पढ़ाई में भी अच्छे से ध्यान दे पाता हूँ। जब भी मेरे शहर में कोई बैडमिंटन का टूर्नामेंट होता है तो मैं इसमें अवश्य भाग लेता हूँ। और मेरी यह इच्छा है की मैं बैडमिंटन में अपना करियर बनाऊँ।
Similar questions