Hindi, asked by Jeevrajdhaka1142, 1 year ago

Mehanat aur mil jul kar kaam karne ke mahatva Par 100 - 150
shabdon Mein anuched likhiye

Answers

Answered by pratham1892
153

hey mate..your answer..

मिल जुल कर कार्य करना मतलब एकता बनाए रखना। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमें प्रकृति देती है। मधु-मक्खियाँ भी मिलकर शहद इकट्ठा करती है और चींटियाँ भी मिल जुलकर काम करके अपना खाने का भंडार भरती है।

इससे यही साबित होता है कि मिल जुलकर कार्य करने से काम आसान हो जाता है। मुश्किल से मुश्किल कार्य भी सरल हो जाता है। मिल जुलकर कार्य करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। जो कार्य एक आदमी को पूरा करने में बहुत समय लगता है, उसी कार्य को मिल जुलकर करने से समय की बचत होती है। एक

दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने से मनुष्य की तमाम बाधाओं को

दूर किया

जा

सकता

है।

Thanks....

if you like the answer then plz MARK IT AS BRAINLIEST.....

Answered by bhatiamona
104

Answer:

मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती एक ना एक दिन काम आती है और उसका फल जरूर मिलता है।

यदि हमें जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना हो तो हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तथा सब का साथ भी आवश्यक रूप से लेना पड़ेगा । सब के साथ मिल कर मेहनत करने से कठिन से कठिन काम भी सुगम हो जाया करते हैं ।  

मिल जुल का अर्थ होता दो या उससे अधिक लोगों द्वारा मिलकर कार्य करना। मिल जुल मनुष्य के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत से काम जो हम अकेले नहीं कर सकते उसके लिए हम किसी न किसी के सहयोग की जरूरत होती है की चाहे वह माता-पिता की हो , भाई-बहन की हो , दोस्तों की अच्छा सहयोग हो तो काम आसानी से हो जाता है | सहयोग मनुष्यों के मध्यम प्रेम, सद्भावना और परोपकार को जन्म देता है।  

हमें छोटे-छोटे जीव जन्तुओं से सीखना चाहिए |  

जैसे मधु-मक्खियाँ भी मिलकर शहद इकट्ठा करती है और चींटियाँ भी मिल जुलकर काम करके अपना खाने का भंडार भरती है।  

Similar questions