mele mein mitra se milne par sanwad likhiye
Answers
रमेश एवं सुरेश एक मेले में घूमने आते हैं। तभी उनकी आपस में मुलाकात हो जाती है।
रमेश : नमस्कार सुरेश कैसे हो तुम?
सुरेश : मैं ठीक हूँ मित्र ।
रमेश : भाई सुरेश, यहां तो बहुत भीड़ है।
सुरेश : हां भाई, मेले में तो ऐसी ही भीड़ रहती है।
दोनों प्रवेश द्वार के अंदर जाते हैं।
रमेश : मित्र देखो, यहां तो छोटा सर्कस भी है। चलो, देखकर आतें हैं।
सुरेश : हां हां चलो।
दोनों सर्कस में जाते हैं।
रमेश : मैंने तो पहली बार हाथियों को ऐसे करतब करते देखा है। ये कैसे उस आदमी की बातें समझ रहे हैं?
सुरेश : इन्हे इसके लिए काफी कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता ह।
इसके बाद दोनों दोस्तों ने मेले में खूब मौज मस्ती की
रमेश : आज तो बहुत मजा आया। मेरा मन तो फिर यहां आने का कर रहा है। अब हम कब वापस यहां आएंगे।
सुरेश : जल्दी ही आएंगे भाई , जल्दी ही ।
दोनों खुशी खुशी अपने - अपने घर वापस चले जाते हैं।