Hindi, asked by vanya1615, 1 year ago

Mera naya bachpan hindi question answers​

Answers

Answered by juned05
5

question hi samaj nahi aaya bro

Answered by coolthakursaini36
0

                  “मेरा बचपन”

कोई भी इंसान अपनी जिंदगी के किसी भी मिकाम पर क्यों न पहुँच जाए, लेकिन जब वो अकेला होता है तो उसे अपने बचपन के कुछ पल याद आ हि जाते हैं I आज कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर कुछ है तो वो हैं यादें I मुझे मेरा बीता हुआ बचपन आज भी याद है I

मेरा बचपन महाराष्ट्र के एक गाँव में बीता है I कितने शानदार होते थे वो दिन न किसी चिंता न किसी कि परवाह I पाठशाला की छुट्टी के अपनी उम्र के दोस्तों के साथ गाँव के मैदान में वो कबड्डी का खेलना, गाँव कि मिट्टी बात ही अलग थी जब तक उस में न खेले तब तक खाना ही नहीं पचता था I

गाँव के साथ हि एक तालाब था I हर रविवार हम सभी दोस्त वहां नहाने जाते थे, तालाब में बड़ी देर नहाते जब ठंड लगती बाहर निकलकर पत्थर पर धूप सेंकते I

मैं बचपन बड़ी शरारते करता था I एक बार मैं और मेरा भाई  ही घर पर थे I हम आपस में एक दुसरे पर पानी फेंककर खेल रहे थे, जिस कारण विस्तर इत्यादि घर का सारा सामान गीला हो गया था, माँ के द्वारा की गई पिटाई मुझे आज भी याद है I जब मैं रोने लगा उसके बाद समझाकर माँ का प्यार करना बहुत याद आता है I

मेरी शुरू से प्रवृति प्रश्न पूछने की रही है, मेरे हर प्रश्नों के जबाब पिता जी बड़े धैर्य और गहरी जानकारी के साथ देते थे I स्कूल का वो पहला दिन मुझे आज भी याद है जब मेरा दाखिला करने के लिए मेरे पिता जी मेरे साथ स्कूल गए थे I

मैं अपने बचपन की बहुमूल्य यादें हमेशा सहेजकर रखूँगा I  

Similar questions