Hindi, asked by tanmay4065, 1 year ago

Mera Priya abhineta is Vishay par nibandha likhiye​

Answers

Answered by siasword
12

यूँ तो हिन्दी फिल्म उद्योग में कई अभिनेता हैं । प्रत्येक अभिनेता में कोई न कोई विशेषता है, जिसके कारण वह लोकप्रिय है । भारत का फिल्म उद्योग विश्व के फिल्म उद्योगों में सबसे बड़ा है । इस कारण यहाँ विभिन्न प्रकार के अभिनय करने वाले अभिनेताओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है । प्रत्येक व्यक्ति को उसकी रुचि और स्वभाव के अनुसार कोई न कोई अभिनेता पसंद होता है ।

मुझे सबसे ज्यादा फिल्म नगरी बाँलीवुड तथा भारतीय सिनेमा के एकछत्र सम्राट अमिताभ बच्चन ही पसंद है । वह मेरा प्रिय अभिनेता है । वह हर भूमिका को सहज भाव से आत्म – सात करके निभाने वाला हीरो है । चाहे वह कॉमेडी हो या फिर ट्रेजडी, चाहे वह एक्शन फिल्म हो या भावुकता से भरी कहानी हो । सिनेमा में निस्संदेह, वह बतौर कलाकार ऊँचे कद और सौम्य व्यक्तित्व के साथ प्रेरणादायी बनकर हम सबके समक्ष है ।

60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी उसकी आँखों की चमक और आवाज का दमखम आज भी बरकरार है । 90 के दशक में कई नये नवेले अभिनेता उभरे है किन्तु उसको पराजित करने वाला कोई नहीं है ।

केवल मैं ही नहीं, मेरा पूरा परिवार भी अमिताभ का प्रशंसक है । अमिताभ बच्चन ऊँचा और लम्बा एक सुन्दर युवक है । उसकी मोटी आँखें और तीखे नक्शे हैं । उसके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि उसकी आवाज प्रभावशाली मधुर और ओजपूर्ण है । इन्हीं कारणों से वह अभिनय से कुछ वर्षों के बाद ही दर्शकों का हृदय सम्राट बन गया था ।

अमिताभ बच्चन का सम्बन्ध एक अच्छे परिवार से है । वह ‘ मधुशाला ‘ और ‘ मधुबाला ‘ जैसी पुस्तकों के प्रसिद्ध तथा प्रतिभाशाली लेखक श्री हरिवंशराय बच्चन का सुपुत्र है । अमिताभ की शिक्षा भी अच्छी हुई है और वह साहित्यिक वातावरण में बड़ा हुआ है । शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद अमिताभ ने पूना फिल्म संस्थान से अभिनय में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

शुरू में अमिताभ ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘ सात हिन्दुस्तानी ‘ जैसी फिल्मों में आया । इन फिल्मों से अमिताभ की अपनी पहचान नहीं बनी । अमिताभ की पहली महत्त्वपूर्ण फिल्म ‘ आनन्द ‘ थी । इस फिल्म में वह कैंसर जैसे जानलेवा रोग से मरने वाले नायक के प्रति अपनी सहानुभूति तथा स्नेह के कारण जाना गया । उसने दर्शकों के हृदयों पर एक छाप छोड़ी । दर्शकों ने उसे सराहा और याद किया ।

फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन फिल्मी जीवन में एक मील का पत्थर साबित हुई । एक एंग्री यंगमैन का छवि का उदय हुआ । दर्शक अमिताभ की इस छवि से जुड़कर अपने आप के देखता था । इस फिल्म से उसकी पहचान बनी । हिन्दी फिल्म उद्योग में किसी अभिनेता के ‘ टाइप ‘ बनने की परम्परा रही है ।

Answered by halamadrid
15

■■मेरा प्रिय अभिनेता■■

मेरा प्रिय अभिनेता है आमिर खान। आमिर खान मेरा सबसे पसंदीदा अभिनेता इसलिए है,क्योंकि मुझे उनका अभिनय करने का तरीका बहुत पसंद है।

उन्होंने कई सुपरहीट फिल्में की है और प्रत्येक फ़िल्म में उन्होंने कोई न कोई संदेश देने का प्रयास किया है।उनकी फिल्मों में से मुझे तारे जमीन पर,गझिनी,थ्री इडियट्स ये फिल्में बहुत पसंद है।

अभिनय करने के साथ साथ आमिर खान सामाजिक कार्य से भी जुड़े हुए है।उन्होंने अपने टीवी प्रोग्राम "सत्यमेव जयते" से लोगों को कई सामाजिक विषयों के बारे में जागृत करने का प्रयास किया है।

आमिर खान के टैलेंट और उनके व्यक्तित्व के वजह से मुझे वे बेहद पसंद है।

Similar questions