Mera priya khiladi usain bolt par nibandh
Answers
Answered by
3
उसैन बोल्ट को सफलता 2002 के घरेलु समर्थको के बीच में मिली. बोल्ट कम उम्र में विश्व जूनियर चैम्पियन के खिताब जीतने वाले विजेता बन गए. बोल्ट ने 2003 के युवा विश्व चैम्पियनशीप में एक स्वर्ण पदक जीता. 200 मीटर को 20.40 सेकण्ड में पूरा किया. इस बीच बोल्ट अपने देश में काफी लोकप्रिय होते जा रहे थे. 2003 के सीजन में जूनियर स्पर्धाओं में बराबरी करने के कारण इन्हें आई. आई. ए. एफ. राइजिंग स्टार अवार्ड प्रदान किया गया.
उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स :
2004 में उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स खिलाड़ी बन गए थे. बरमूडा खेलो में 200 मीटर की दौड़ को बोल्ट ने 20 सेकण्ड में पूरा कर लिया था. उसके बाद बोल्ट ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में भाग लिया और अपनी टीम का एक नया रिकार्ड बनाया. 2004 के मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेलो में बोल्ट नहीं खेले क्योंकि हेल्थ ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
उसैन बोल्ट के विश्व रिकार्ड्स :
2008 में बोल्ट ने 100 मीटर में एक विश्व रिकार्ड बनाया बोल्ट ने 100 मीटर को 9.69 सेकण्ड में पूरा कर लिया. बोल्ट ने बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में 100, 200 मीटर में हिस्सा लिया था. बोल्ट ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में 9.92 और 9.85 सेकण्ड में दुरी तय करके फाइनल में जगह बनाई. हालांकि फाइनल में 200 मीटर की दौड़ को 19.19 सेकण्ड में पूरा किया जो रिकार्ड्स बन गया|
उसैन बोल्ट का निजी जीवन :
बोल्ट को डांस का शौक है. बोल्ट को उनके दोस्त और उनके विरोधी सम्मान देते है. बोल्ट को बचपन से क्रिकेट में भी रूचि थी अगर आज उसैन बोल्ट धावक नहीं होते तो वे क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज होते. उसैन पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिसियानो रोनाल्डो, वकार युनुस, सचिन तेंदुलकर और उनके हम वतन क्रिस गेल के ज्यादा फैन हैं. बोल्ट निजी जीवन में काफी अनुशासन में रहते है. बोल्ट की इस सफलता के लिये उन्हें 2009 में लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
hope it helps you....
please mark as brainliest....
उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स :
2004 में उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स खिलाड़ी बन गए थे. बरमूडा खेलो में 200 मीटर की दौड़ को बोल्ट ने 20 सेकण्ड में पूरा कर लिया था. उसके बाद बोल्ट ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में भाग लिया और अपनी टीम का एक नया रिकार्ड बनाया. 2004 के मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेलो में बोल्ट नहीं खेले क्योंकि हेल्थ ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
उसैन बोल्ट के विश्व रिकार्ड्स :
2008 में बोल्ट ने 100 मीटर में एक विश्व रिकार्ड बनाया बोल्ट ने 100 मीटर को 9.69 सेकण्ड में पूरा कर लिया. बोल्ट ने बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में 100, 200 मीटर में हिस्सा लिया था. बोल्ट ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में 9.92 और 9.85 सेकण्ड में दुरी तय करके फाइनल में जगह बनाई. हालांकि फाइनल में 200 मीटर की दौड़ को 19.19 सेकण्ड में पूरा किया जो रिकार्ड्स बन गया|
उसैन बोल्ट का निजी जीवन :
बोल्ट को डांस का शौक है. बोल्ट को उनके दोस्त और उनके विरोधी सम्मान देते है. बोल्ट को बचपन से क्रिकेट में भी रूचि थी अगर आज उसैन बोल्ट धावक नहीं होते तो वे क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज होते. उसैन पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिसियानो रोनाल्डो, वकार युनुस, सचिन तेंदुलकर और उनके हम वतन क्रिस गेल के ज्यादा फैन हैं. बोल्ट निजी जीवन में काफी अनुशासन में रहते है. बोल्ट की इस सफलता के लिये उन्हें 2009 में लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
hope it helps you....
please mark as brainliest....
aayushagrawal2004:
hii please mark as brainliest
Similar questions