Mera priya rachnakar nibandh
Answers
Explanation:
मेरे प्रिय रचनाकार......
मेरे प्रिय कवि हैं संत कबीर दास | क्यों की वे कविता में साहित्यिक रस और मनोरंजन के आलावा सामाजिक स्तर पर अपना एक व्यापक दृष्टिकोण का उल्लेख करते हैं | वे वास्तव में एक सफल कवि हैं जो कविता में अपनी सोच को आसमान की फलक तक ले जाने का हौसला रखते हैं | यह बिडम्बना है की कबीर न ही पढ़े-लिखे थे न ही कोई पेशेवर रचनाकार , फिरभी वे संत थे और एक समाज सुधारक | ईकीस्वीं सदी में जब आज का समाज भी जातिभेद के दलदल में फंसा हुआ है , इस के विरोध में सायद ही कोई आवाज़ उठाता है , किन्तु उस समय के रुढ़िवादी एवं कट्टरवादी समाज में भी कबीर ने जातिवाद का विरोध पुरे आत्मविश्वास और निर्भय के साथ किया था | आज के वैज्न्यानिक युग में भी लोग अंधविश्वास , रूढ़ियाँ और अंतर्विरोध को उपजाते हैं | किन्तु कबीर का विरोध और समन्वय की भावना को ज्यादा महत्वा देते हैं | कबीर की भाषा में मस्तमौलापन का भाव झलकता है | उनके भाव कभी भाषा के गुलाम नहीं थे | कबीर अनुभूति और प्रतिभा से ओताप्रेत तेजस्वी व्यक्तित्व के धनि तथा अपनी समग्रता ओर व्यापकता में मेरे सबसे प्रिय कवी हैं |