Hindi, asked by Tushh7974, 1 year ago

mera priye khel cricket haisanket bindu 1)crickrt mera priye khel

Answers

Answered by khushbu4
7
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध है। ये भारत का एक जुनूनी खेल है जिसे बल्ले और गेंद से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती है और हर एक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। दोनों टीमों द्वारा रनों की संख्या और सबसे ज्यादा रनों की प्राप्ति के एक समान लक्ष्य के लिये इसे खेला जाता है। इसमें वो टीम विजेता होती है जिसका खेल के अंत में सबसे ज्यादा रन होता है। इसमें एक ‘केन्द्रीय कार्य’ की जगह होती है जिसे ‘पिच’ कहा जाता है और उसी के चारों तरफ इसे खेला जाता है। ये एक बहुत बड़े खुली जगह और अच्छे व्यवस्थित मैदान में 68 से 58 मीटर और 2.64 मीटर मुख्य खेलने की जगह के छोटे वृत से खेला जाता है।
Similar questions