Mere bachpan ka sathi sandeep doctor hai vakya me panbandh chantiye tatha bataiyeki yah padbandh kus prakaar ka hai
Answers
मेरे बचपन का साथी संदीप डॉक्टर है :इसमें दो तरह के पदबंध प्रयुक्त हुए हैं।
मेरे बचपन का साथी संदीप डॉक्टर है
बचपन का साथी संदीप : संज्ञा पदबंध
बचपन का साथी : विशेषण पदबंध
मेरे बचपन का साथी संदीप डॉक्टर है इसमें यह वाक्य संज्ञा भी है और विशेषण भी है।
संज्ञा पदबंध : जब एक से अधिक पद मिलकर संज्ञा का काम करें ,तो उस पदबंध को संज्ञा पदबंध कहते हैं| जब किसी वाक्य में पदबंध में कोई नाम जैसे कि व्यक्ति का नाम या स्थान का यानि संज्ञा आती है तो वो संज्ञा पदबध कहते है|
क्रिया विशेषण पदबंध में क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों के समूह को अर्थात पदबंध को क्रिया विशेषण पदबंध कहते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/24126991
काले बालों वाला भालू खाना खा रहा है संज्ञा है या विशेषण
Explanation:
here ur answer
hope it helps u