Hindi, asked by Aakarshsingh44, 9 months ago

mere bapu amar rahe letter in 500 words​

Answers

Answered by sohalsneha789
24

Explanation:

Explanation:प्रिय बापू आप अमर हैं’ थीम पर सबसे बेहतर पत्र लिखने पर आप 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। डाक विभाग ने ढाई आखर नाम को एक पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पंजाब सर्किल स्तर पर पहला पुरस्कार 25 हजार रुपये का रखा गया है। पंजाब सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने ‘ढाई अखर’ पत्र लेखन अभियान तहत राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है।

Explanation:प्रिय बापू आप अमर हैं’ थीम पर सबसे बेहतर पत्र लिखने पर आप 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। डाक विभाग ने ढाई आखर नाम को एक पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पंजाब सर्किल स्तर पर पहला पुरस्कार 25 हजार रुपये का रखा गया है। पंजाब सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने ‘ढाई अखर’ पत्र लेखन अभियान तहत राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है।विज्ञापन

Explanation:प्रिय बापू आप अमर हैं’ थीम पर सबसे बेहतर पत्र लिखने पर आप 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। डाक विभाग ने ढाई आखर नाम को एक पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पंजाब सर्किल स्तर पर पहला पुरस्कार 25 हजार रुपये का रखा गया है। पंजाब सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने ‘ढाई अखर’ पत्र लेखन अभियान तहत राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है।विज्ञापनअगस्त 2019 से 30 नवंबर 2019 को महात्मा गांधी की ‘प्रिय बापू आप अमर हैं ’ थीम पर पत्र लिखना है। उन्होंने बताया कि यह पत्र अंग्रेजी हिंदी या पंजाबी भाषा में अंतर्देशीय पत्र कार्ड (500 से अधिक शब्द न हो) में या ए 4 शीट (1000 से अधिक शब्द न हो) में मुख्य रूप से लिखा जा सकता है। यह पत्र पोस्टमास्टर जनरल, पंजाब सर्किल, चंडीगढ़ 160017 और किसी भी पोस्ट बॉक्स में तैनात या किसी भी डाकघर में सौंप सकते हैं।

Explanation:प्रिय बापू आप अमर हैं’ थीम पर सबसे बेहतर पत्र लिखने पर आप 50 हजार रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। डाक विभाग ने ढाई आखर नाम को एक पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पंजाब सर्किल स्तर पर पहला पुरस्कार 25 हजार रुपये का रखा गया है। पंजाब सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने ‘ढाई अखर’ पत्र लेखन अभियान तहत राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है।विज्ञापनअगस्त 2019 से 30 नवंबर 2019 को महात्मा गांधी की ‘प्रिय बापू आप अमर हैं ’ थीम पर पत्र लिखना है। उन्होंने बताया कि यह पत्र अंग्रेजी हिंदी या पंजाबी भाषा में अंतर्देशीय पत्र कार्ड (500 से अधिक शब्द न हो) में या ए 4 शीट (1000 से अधिक शब्द न हो) में मुख्य रूप से लिखा जा सकता है। यह पत्र पोस्टमास्टर जनरल, पंजाब सर्किल, चंडीगढ़ 160017 और किसी भी पोस्ट बॉक्स में तैनात या किसी भी डाकघर में सौंप सकते हैं।पत्र लिखने और पोस्ट करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। 30 नवंबर के बाद पोस्ट किए गए पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रतियोगिता सभी आयु समूहों के लिए खुली है और दो श्रेणियां हैं। 18 वर्ष और उससे ऊपर के उम्र के लोग पत्र लिख सकते हैं।

Answered by bhatiamona
39

मेरे प्रिय बापू,

                मेरा नाम राहुल मैं इस पत्र कर माध्यम से आपको आपसे सीखी हुई बाते बताना चाहता हूँ | मोहनदास करमचंद गांधी,  आपको  महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है| आपको देश के पिता माह और बापू के नाम भी जाना जाता है |एक भारतीय राजनीतिक नेता थे जिन्होंने अपने देश को ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन में आपके दिखाए हुए रास्ते पर चलती हूँ | गांधीजी आपके जीवन से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है |

हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | सत्य पर  हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |

बापू जी  के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।  

भारत का निवासी,  

राहुल,

जय हिंद  |

Similar questions