Hindi, asked by kambojankit84, 1 year ago

Mere jivan ka lakshe

Answers

Answered by ilml
1
i can give u some ideas -
if ur aim is to become a teacher , then u can say that -
 FIRST OF ALL TAKE SOME QUOTES ON IT LIKE FROM ABDUL KALAM.
THEN SAY - 
i will teach all the poor students who is unable to get education.
 i will make the coming generations the lamp of the country.
i will make them responsible towards the nation.
children are the coming generations of the country.
or if ur aim is to become a SCIENTIST then u can say that u will invent more and more things and i will lift my country's flag.
or if your aim is to become THE PRIME MINISTER OF INDIA , then u can say what all changes u will bring in this nation.
or also if your aim is to become  A SOCIAL WORKER  then say what all gud things u will do.
 BUT THE BEST AIM IN ALL THIS IS THE AIM WHICH INCLUDES ALL THESE IS ' TO BECOME A GOOD CITIZEN '
TO FOLLOW THE PATHS OF OUR GREAT LEADERS AND TO GIVE THEM THE MAXIMUM OF OURS...........

ilml: HOPE THIS CAN HELP U :)
Answered by nilesh102
2

Answer:

हर इंसान का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। कोई डाक्टर, तो कोई वकील, कोई टीचर तो कोई कुछ। परंतु मैं तो एक IAS अफ़सर बनना चाहता हूं। जो देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है।

मैं कठिन नहीं मानता किसी चीज़ को क्योंकि कठिन कुछ नहीं होता सब समझने का खेल है हमारी बुद्धि का। IAS बनना यानि अपने कंधे पर देश का भार लेना जो सबको नसीब नहीं होता। वास्तव में आईएएस अफसर देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।हांलाकि इस पथ पर चलने में कठिनाई तो होगी परंतु यदि आप कुछ नीतियों को सही तरीके से अपनाते हैं तो जरुर पास कर जाऐंगे।

जैसे- इकोलॉजी, एंवायरमेंट, आर्ट और कल्चर पर करना होगा ध्यान

कई किताबों को पढ़ने से अच्छा है एक ऐसी क्व़ॉलिटी की किताब पढ़ें जिससे आपके बेसिक कॉंन्सेप्ट क्लियर हो जाएं।टॉपिक्स की पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं।मॉक टेस्ट से तैयारी कर आप अपनी स्पीड तो बढ़ा ही सकते हैं बल्कि इसकी मदद से सवालों को जल्दी हल करने की समझ भी बढ़ती है।

नियमित रूप से पढ़ें अखबार।एनसीईआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें।अगर आप किसी विषय को रट रहे हैं तो आप कुछ समय बाद भूल जाएंगे इसलिए।घटनाओं के विश्लेषण करने की आदत डालें। इससे आप उसे हमेशा याद रखेंगें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

बस रखें लक्ष्य ऐसा नीति बनाएं ऐसा हर नागरिक IAS बनेगा आपके जैसा..Thank's..M8..(mate)..

Similar questions