Hindi, asked by nnnn3, 1 year ago

mere jivan ka yadgar din


Pulkit123: in how many words

Answers

Answered by Brainychild
11
पिछले वर्ष हर वर्ष की भाँति हमारे विद्‌यालय में बाल दिवस का समारोह धूम- धाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्‌यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । यह जिला स्तर की प्रतियोगिता थी । इसमें जिले भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था । मैंने भी प्रतिभागियों में अपना नाम लिखवाया था ।

अपराह्‌न 3 बजे प्रतियोगिता आरंभ हुई । लगभग पचास प्रतियोगी थे । हमें प्रधानाचार्य महोदय ने कोई प्राकृतिक दृश्य बनाने के लिए कहा । डेढ़ घंटे की अवधि निश्चित की गई थी । सभी प्रतियोगियों को कागज, ब्रुश और रंग दिए गए । सब तल्लीनता से अपने- अपने चित्र बनाने में जुट गए । मैंने सूर्योदयकालीन दृश्य का चित्रण करना आरंभ किया । मैंने उसमें बाल अरुण, पत्ती, आसमान, सुनहरे बादल, झील, पेड़ आदि दिखाए । इधर चित्र बना तो उधर समय भी व्यतीत हो चुका था । निर्धारित समय पर सभी प्रतिभागियों ने अध्यापक महोदय को अपने- अपने चित्र सौंप दिए ।

अब परिणाम की बारी थी । विभिन्न विद्‌यालयों के तीन कला शिक्षकों की एक जूरी बैठी थी । लगभग एक घंटे बाद जूरी ने अपना निर्णय सुनाया । मुझे चित्रकला में प्रथम पुरस्कार मिला । अपने नाम की घोषणा सुनकर मैं फूला न समा रहा था । पिताजी ने मुझे हृदय से लगा लिया । प्राचार्य महोदय ने मुझे शाबाशी दी । अध्यापकों ने मेरी पीठ थपथपाई । यह मेरे जीवन का एक यादगार दिन बन गया ।
Answered by Divyen1
3
Mere Jeevan Ka yadgar Din Hota Jab Hum Sare friends school ki trip Mein Saputara gaye the hum ne bus me Khub maje kiye nashta Ka Pani Piya Pagani bhi sune papa post Hum Log room mein Gaye Phir cafeteria main khana kha kar So Gaye Doosre Din Subah Humne To taiyar hokar Patte ke liye baith Gaye uske baad hum Logon Ne nasta Kiya Aur phir ghumne ke liye Nikal Pade humnava par Visit with Prakar ki madhumakkhi Dekhi uske baad hum log Hamare tum pe chale gaye aur phir khana kha liya free download garden mein bol khilne Lage shaam ko hum log Leke kidar hai aur Baap report mauj masti ki Phir Hum Wapas aa gaye Aye Mere Jeevan Ka Sab Se Yaad Kar police data cap Kyuki main pehli baar apne Dosto ke sath ghumne gaya tha
Similar questions