Mere sapno ka bharat par hindi mein speech.150 words. Do not copy paste.
Answers
Answered by
100
हर देश वासी को एक सपना होता है की उसका देश हर क्षेत्र में आगे रहे। कोई अपने देश की बरबाड़ी नहीं चाहेगा। मेरा सपना है कि भारत में हर नारी को अपना सम्मान मिले। किसी भी महिला बाहर जाने के लिए या घूमने के लिए ना डरे। हर बच्चा को विद्या मिले। कोई भी बच्चा विद्यार्थी बने बाल मजदूर नहीं। सपना है कि बेयरोज़कारी भारत में ना रहे। हर युवक काम करके अपने जीवन बिताए अत्महत्या नहीं। सपना है कि विद्या में बदलाव आए जिसे हर देश तारीफ करे। सपना है हमारे देश में भ्रष्टाचार नहीं रहे। सपने है कि हमारे देश में गरीबी ना रहे। आशा है कि हर नागरिक पढ़ा लिखा हो। आशा है कि सरकार हर विध्याथी को मुफ्त विद्या दे। आशा है कि भारत साफ और सुंदर रहे। आशा है कि हर भारतवासी देश कि शान बढ़ाए। सपना है कि भारत देश में कोई जाती व्यवस्था नहीं रहे।
Similar questions