mere sapno ka bharat samvad lekhan
Answers
मेरे सपनों का भारत पर संवाद लेखन।
Explanation:
राम: अरे भाई शाम क्या तुमने कल अपना वोट दिया?
श्याम: हाँ भाई मैंने तो अपना वोट दिया क्योंकि मैं चाहता हूं कि हमारा देश जैसा मैं अपने सपनों में सोचता हूं वैसा बने।
राम: अच्छा कैसा है तुम्हारे सपनों का भारत ?
श्याम: मेरे सपनों के भारत में सरकार अच्छे अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और रोजगार के अच्छे अवसर खोलेगी।
राम: यह तो बहुत ही सुंदर कल्पना है।
श्याम: इसी के साथ साथ मेरे सपनों के भारत में महिलाओं को दिया जाएगा सुरक्षा का वादा।
राम: मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारे सपनों का भारत शीघ्र ही वास्तविक भारत बने।
श्याम: धन्यवाद मित्र।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210