Hindi, asked by Pakali323, 11 months ago

Mere shikshak mera bhavishya

Answers

Answered by shishir303
1

                  मेरे शिक्षक मेरा भविष्य

मेरे शिक्षक ही मेरा भविष्य है क्योंकि वह मेरे भविष्य की नींव रखते हैं। शिक्षक ही हैं जो हमें संस्कारवान बनाते हैं, हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातें सिखाते हैं। हमारे अंदर हुनर पैदा करते हैं। हमें जीवन पथ पर चलने के योग्य बनाते हैं। इसलिए शिक्षक ही हमारे भविष्य के निर्माता हैं क्योंकि वह हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं।

हम विद्यार्थी तो गीली मिट्टी की तरह होते हैं शिक्षक कुम्हार की भूमिका निभाते हैं और हम गीली मिट्टी रूपी विद्यार्थियों को एक सही पात्र का आकार देते हैं ताकि हम उपयोगी बन सकें।

शिक्षक ही तो है जो हमारे अंदर संस्कारों को पुष्पित एवं पल्लवित करते हैं और हमारे गुणों को निखारते हैं। वह हमें अलग-अलग अलग विषयों का ज्ञान देकर हमें संसार को समझने की क्षमता प्रदान करते हैं। सामर्थ्य प्रदान करते हैं। वह हमारी कमजोरियों को दूर करते हैं, और हमारी प्रतिभा को पहचान कर हमें हमारी प्रतिभा के अनुसार उभरने के योग्य बनाते हैं। हमें प्रोत्साहित करते हैं, हमाररा उत्साहवर्धन करते हैं।

यदि शिक्षक ना हो तो किसी भी विद्यार्थी का विकास संभव नहीं है और जब उस विद्यार्थी का विकास ही नहीं होगा तो उसका कोई भविष्य नहीं है। यदि कोई विद्यार्थी किसी योग्य नहीं बन पाएगा तो उसका भविष्य अंधकार में है। शिक्षक हमें समर्थ और योग्य बनाकर हमारे उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं इसलिए शिक्षक ही हमारा भविष्य हैं और हमारे भविष्य के निर्माता हैं।

Similar questions