Meri dilli mein hi sawaru par samvad lekhan in hindi
Answers
(संवाद लेखन)
मेरी दिल्ली मैं ही सवारूं
(दो दोस्तों कमल और विमल के बीच मेरी दिल्ली मैं ही सवारूं विषय पर वार्तालाप हो रहा है।)
कमल — विमल, अपनी दिल्ली के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है।
विमल — दिल्ली बहुत अच्छा शहर है और मुझे अपनी दिल्ली से बहुत प्यार है।
कमल — प्यार तो मुझे भी है लेकिन क्या हम अपनी दिल्ली का वैसा ध्यान रखने हैं जैसा कि हमें रखना चाहिये।
विमल — तुम्हारा कहने का क्या मतलब है?
कमल — मेरे कहने का मतलब है कि हम दिल्ली के नागरिक हैं तो इसे साफ-सुथरा रखने में और एक अनुशासित शहर बनाने में हम दिल्ली वासियों को ही आगे आना होगा। हम हमेशा सरकारों का मुँह ताकते हैं जबकि एक नागरिक को तौर हमारा भी कुछ कर्तव्य है।
विमल — तुम ठीक कह रहे हो। ये दिल्ली हम सब लोगों की है। मेरी है। तुम्हारी है। इसमें रहने वाले प्रत्येक नागरिक की है और सबको सदैव ये सोचना चाहिये कि ये मेरी दिल्ली है इसे मैं ही सवारूँ।
कमल — बिल्कुल सही। तुम मेरी बात सही पकड़े हो। आओ हम सब मिलकर संकल्प लें कि ये मेरी दिल्ली है, इसे मैं ही सवारूं।
विमल — मेरी दिल्ली मै ही सवारूं।