Hindi, asked by ANnieJv, 19 days ago

meri dincharya per anuched​

Answers

Answered by dhrulisa
3

Answer:

aapke question kya hein?

Answered by pp4694549
0

Answer:

मैं विद्यार्थी हूं इसीलिए मेरी दिनचर्या बड़ी साधारण और बंधी बंधाई है। मैं हर रोज 5:00 बजे सोकर उठता हूं। रात को तांबे के एक लोटे में पानी भरकर अपने बिस्तर के पास ही रख लेता हूं। सो कर उठने के बाद मैं भगवान को स्मरण करके अपने दोनों हाथ को देखकर उस तांबे के लोटे में रखे हुए पानी को गटागट पी जाता हूं उसे पीने के बाद मैं शौच आदि से नेतृत्व हो अपने बड़े भाई के साथ बगल वाले पार्क में डालने जाता हूं। थोड़ी देर इधर-उधर करने के बाद मैं और मेरे भाई कुछ हल्का व्यायाम करते हैं।

Explanation:

फिर फिर कुछ ही योगासनों का अभ्यास करते हैं। इस प्रकार हम रोज व्यायाम आदि करने के बाद घर लौटते हैं। और स्नान करके तैयार हो जाता हूं। फिर कुछ नाश्ता करके मैं स्कूल के लिए जाता हूं।

Similar questions