Hindi, asked by khushisrivastava74, 6 months ago

merits and demerits of online studies
in hindi​

Answers

Answered by shailacharles04
0

Explanation:

काफी सुविधाजनक है यह क्लास

यह क्लास काफी सुविधाजनक है और इससे ज्यादा सुविधाजनक कोई और माध्यम हो भी नहीं सकता. इसके द्वारा बच्चे घर बैठे, बिना स्कूल जाए पढ़ सकते हैं. जहां मन करे वहां बैठकर पढ़ सकते हैं. गर्मियों के मौसम में बच्चों को इससे काफी आराम मिल रहा है जिससे वो अपनी एनर्जी का अच्छे से इस्तेमाल कर

Answered by jaynam54
1

Explanation:

ऑनलाइन क्लास के फायदे?

1. घर में पढ़ाई होने से एक सबसे बढ़िया फायदा है कि बच्चों का स्कूल-कॉलेज में आने-जाने के समय की बचत होती है. इस बचे हुए समय में बच्चे अपनी रूचि के अनुसार एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी कर पाते हैं.

2. चूकि बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं और घर से ही पढ़ाई करते हैं इसलिए उन्हें किसी तरह की थकान महसूस नहीं होती है.

3. बच्चे घर में अपने मूड के हिसाब से पढ़ाई कर सकते हैं. जब बच्चे का मन करे तभी वे अपने समयानुसार क्लास को डाउनलोड करके देख सकते हैं.

ऑनलाइन क्लास के क्या हैं नुकसान?

1. पढ़ाई के लिए बच्चों को स्कूल का माहौल मिलना बहुत जरूरी है. विद्यार्थियों को जैसा परिवेश स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में मिलता है वैसा ऑनलाइन क्लास में नहीं मिल पाता. जब बच्चे एक दूसरे से मिलते हैं तो हर दिन उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है. इस तरह सभी बच्चे एक दूसरे से ज्ञान भी अर्जन करते हैं. लेकिन ऑनलाइन में अकेले पढ़ाई करने में बच्चे कई बार बोर भी हो जाते हैं.

2. ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों का शिक्षकों के साथ इंटरेक्ट नहीं हो पाता है.

3. घर से ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एक साथ बहुत सारे बच्चे शिक्षक को मैसेज करके प्रश्न पूछा करते हैं. ऐसे में कई बार हो सकता है कि शिक्षक आपका मैसेज ना पढ़ पाए.

I think it will help you

Similar questions