Metro delhi ka garv per anucched
Answers
Answer:
विज्ञान ने अनेक अद्भुत आविष्कार किए हैं । इनमें से एक है - मेट्रो रेल। जितना मनोहर नाम है उतना ही आकर्षक रूप और उतना ही सुंदर कार्य / मुझे मेट्रो रेल देखने का अवसर तब मिला, जब विद्यालय की ओर से हमें मेट्रो रेल दिखाने के लिए ले जाया गया/ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हम फूले न समाए और जब रेल देखी तो देखते ही रह गए/ दरवाजे अपने आप खुले /हम अंदर गए और फिर सभी द्वार बंद हो गए /पूरी गाड़ी वातानुकूलित थी /अगला स्टेशन आने से पहले उसकी घोषणा की जाती है, ताकि उतरने वाली सवारियां दरवाजे के पास आ जाए / रेल चल दी /मेट्रो रेल में दिल्ली की यातायात की समस्या को तो हल किया ही है ,इसके साथ-साथ प्रदूषण को भी कम किया है /इतना ही नहीं मेट्रो से ड्राइविंग का मानसिक तनाव तथा सड़कों की भीड़ में हुई भारी कमी के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी कम हो गई है दिल्ली शहर को मेट्रो एक वरदान के रूप में प्राप्त हुई है हमें इस पर गर्व है हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने दिन रात काम करके हमें यह उत्तम उपहार प्रदान किया
Explanation: